सत्येंद्र जैन के करीबी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, नगदी के साथ-साथ सोने के बिस्किट हुए बरामद

Satyendar Jain
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन के करीबी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने 2.82 करोड़ नगद, 133 सोने की बिस्किट और सोने के सिक्के बरामद किए। जिनका वजन 1 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है। ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम में स्थित सत्येंद्र जैन और उनके करीबी लोगों के 7 ठिकानों पर छापेमारी की।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने भारी मात्रा में नगद और सोने की बिस्किट बरामद की। दरअसल, ईडी ने धनशोधन से जुड़े एक मामले को लेकर सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने सत्येंद्र जैन को 9 मई तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुए ‘IED’ हमले के सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार 

करीबी के ठिकानों पर हुई छापेमारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन के करीबी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने 2.82 करोड़ नगद, 133 सोने की बिस्किट और सोने के सिक्के बरामद किए। जिनका वजन 1 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है। ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम में स्थित सत्येंद्र जैन और उनके करीबी लोगों के 7 ठिकानों पर छापेमारी की।

इसे भी पढ़ें: उधमपुर अदालत परिसर के बाहर आईईडी विस्फोट के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार 

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सत्येंद्र जैन के आवासीय परिसरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी मामले में आगे की कार्रवाई के तहत की जा रही है। मौजूदा समय में सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार में बिना किसी विभागों वाले मंत्री हैं। क्योंकि उनकी गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन के तमाम मंत्रालयों का कार्यभार मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़