विपक्षी नेताओं के चरित्र हनन के लिए किया जा रहा ईडी का इस्तेमाल : Sachin Pilot

Sachin Pilot
ANI

उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन सरकार की नीति की समस्या और उसकी मंशा को रेखांकित करता है। पायलट ने कहा, ‘‘सरकार की नीतियों के कारण देश की संपत्ति चुनिंदा लोगों के हाथों में चली गई है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के ‘‘चरित्र हनन’’ और उनकी आवाज को कुचलने के लिए कर रहा है।

उन्होंने देश में बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी ने जितने मामले दर्ज किए हैं, उनमें से 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं, लेकिन सजा की दर सिर्फ एक फीसदी है।

इसका मतलब है कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का इस्तेमाल चरित्र हनन और विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन सरकार की नीति की समस्या और उसकी मंशा को रेखांकित करता है। पायलट ने कहा, ‘‘सरकार की नीतियों के कारण देश की संपत्ति चुनिंदा लोगों के हाथों में चली गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़