ईडी ने रेलवे होटल भ्रष्टाचार मामले में राबड़ी देवी को समन किया

ED Summons Rabri Devi in Railway Hotels Corruption Case
[email protected] । Sep 20 2017 11:01AM

जुलाई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आपराधिक प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की थी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्य के खिलाफ कई बार तलाशी ली थी।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे होटल आवंटन मामले में अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को समन किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी को मामले में 26 सितंबर को जांच अधिकारी (आईओ) के सामने पेश होने के लिए समन किया गया है।

संभावना है कि आईओ धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनका बयान रिकार्ड करेंगे। कुछ समय पहले पीएमएलए के तहत लालू प्रसाद के परिवार और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। समझा जा रहा है कि पहली बार बयान दर्ज नहीं कराने के बाद राबड़ी को दूसरी बार समन किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने संप्रग के पूर्व मंत्री पी सी गुप्ता की पत्नी सहित इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की थी।

 

प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में अपनी आपराधिक शिकायत शुरू करने के लिए सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लिया था। जुलाई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आपराधिक प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की थी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्य के खिलाफ कई बार तलाशी ली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़