हजारीबाग में साइबर अपराध के आरोप में 5 कॉलेज छात्र सहित 8 लोग गिरफ्तार

cyber crime
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने पहली छापेमारी में बरकट्ठा में पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके घरों से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 23 फर्जी सिम कार्ड, आधार कार्ड और तीन लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए।

झारखंड के हजारीबाग जिले में साइबर अपराध को लेकर पुलिस के दो छापों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पांच कॉलेज छात्र भी शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि छात्रों पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और मासूम लड़कियों के यौन शोषण में शामिल होने का संदेह था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहली छापेमारी में बरकट्ठा में पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके घरों से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 23 फर्जी सिम कार्ड, आधार कार्ड और तीन लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए।

चौथे ने कहा कि हजारीबाग मुफस्सिल क्षेत्र के पास मासीपिरी गांव में दूसरी छापेमारी में तीन नाबालिगों को साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उन्हें सुधार गृह भेज दिया गया जबकि अन्य आरोपियों को हजारीबाग केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़