युवकों की हत्या के आरोप में चार पुलिसकर्मियों समेत आठ पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी में अवैध वसूली के लिये दो युवकों की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में आज चार पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के घिरोर क्षेत्र में अवैध वसूली के लिये दो युवकों की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में आज चार पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन सिंह ने आज यहां बताया कि घिरोर इलाके में शुक्रवार को दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल गिरीश चन्द्रा, कांस्टेबल गौरव सिंह तथा विनय गौतम एवं होमगार्डस जवान वीरेश कुमार तथा राम खिलाड़ी एवं ईंट भट्ठा मालिक सुनील वर्मा एवं प्रमोद दुबे पर हत्या तथा साजिश के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि मृत युवकों दिलीप यादव और पंकज यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत डूबने के बजाय पिटाई से होने की पुष्टि के बाद पुलिसकर्मियों समेत सभी आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मालूम हो कि घिरोर इलाके के कोसमा कस्बे में शुक्रवार को ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ले जा रहे फिरोजाबाद निवासी दिलीप और पंकज को रास्ते में कोसमा चौराहे पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी। पुलिस ने दावा किया था कि रोकने पर युवकों ने ट्रैक्टर-ट्राली रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बचने की कोशिश में वे दोनों ट्रैक्टर से उतरकर भागे और एक तालाब में कूद गये। थोड़ी देर बाद वे दोनों डूब गये।
मृतकों के परिजन ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ले जा रहे दिलीप और पंकज को अवैध वसूली के लिये रोका था और उनकी इतनी पिटाई की कि उनकी मौत हो गयी। बाद में पुलिसकर्मियों ने दोनों के शव तालाब में फेंककर उनके डूबकर मरने की कहानी गढ़ी, लेकिन तालाब में इतना पानी ही नहीं था कि उसमें किसी के डूबकर मरने की बात साबित हो। देर शाम आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डूबने के बजाय पिटाई को युवकों की मौत की वजह बताया गया था। इस घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने कोसमा पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और पुलिसकर्मियों की पिटाई की थी। सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कोसमा चौकी के प्रभारी उदयवीर सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।
अन्य न्यूज़