लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, आठ राज्यों की 58 सीटों पर होगा चुनाव

Election campaign
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 24 2024 8:34PM

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार कल शाम समाप्त हो गया है। इस चरण में आठ राज्यों की 58 सीटों पर कल शनिवार को चुनाव संपन्न होगा। भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेताओं ने चुनावों को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार कल शाम समाप्त हो गया है। इस चरण में आठ राज्यों की 58 सीटों पर शनिवार को चुनाव होगा। भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेताओं ने चुनावों को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस चरण में सर्वाधिक प्रत्याशी हरियाणा में और सबसे कम जम्मू कश्मीर से चुनावी मैदान में है। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में चुनाव होगा। 

जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ समेत दूसरी तमाम सीटें शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली की सभी सात सीटों पर इसी चरण में चुनाव संपन्न हो जायेगा। इस चरण में कई नेताओं पर नेताओं की साख दांव पर लगी है। जिसमें मनोहर लाल खट्टर, मेनका गांधी, कन्हैया कुमार, बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी और सोमनाथ भारती शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़