कांग्रेस के देशमुख और एनसीपी के शिंदे भाईयों के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आया चुनाव परिणाम

election-results-brought-happiness-for-deshmukh-of-congress-and-shinde-brothers-of-ncp
[email protected] । Oct 25 2019 4:48PM

कांग्रेस के दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के तीन में से दो बेटे धीरज और अमित चुनाव मैदान में थे। अब दोनों क्रमश: लातूर ग्रामीण और लातूर शहरी विधानसभा सीटों से जीतकर सदन पहुंच गए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शुक्रवार को आया परिणाम कांग्रेस के देशमुख और राकांपा के शिंदे भाइयों के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आया है। दोनों ही परिवार से दो-दो भाई चुनाव मैदान में थे और अब वे साथ में विधानसभा में भी दिखेंगे। कांग्रेस के दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के तीन में से दो बेटे धीरज और अमित चुनाव मैदान में थे। अब दोनों क्रमश: लातूर ग्रामीण और लातूर शहरी विधानसभा सीटों से जीतकर सदन पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की नई विधानसभा के लिए 24 महिलाएं हुईं निर्वाचित

वहीं सोलापुर जिले की माधा और करमाला विधानसभा सीटों से जीतकर शिंदे भाई बबन और संजय विधानसभा पहुंचे हैं। बबन शिंदे जहां शरद पवार की पार्टी राकांपा की टिकट पर चुनाव मैदान में थे, वहीं निर्दलीय मैदान में उतरे संजय शिंदे का राकांपा ने समर्थन किया था। माधा सीट से बबन ने शिवसेना के संजय कोकटे को 68,245 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं करमाला सीट से संजय ने शिवसेना के बागी नेता नारायण पाटिल को 5,494 वोटों से हराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़