LIVE: बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर, असम में भगवा दल ने छुआ बहुमत का आंकड़ा

election results live
अंकित सिंह । May 2 2021 8:27AM

तमिलनाडु में डीएमके शुरुआती रुझानों में बढ़त हासिल करती हुए दिखाई दे रही है जबकि एआईडीएमके पीछे है। केरल में एलडीएफ गठबंधन बढ़त हासिल करता दिखाई दे रहा है।

पश्चिम बंगाल और असम सहित 5 राज्यों के आज विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे है। शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ी बढ़त बना ली है। हालांकि नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं। दूसरी ओर असम में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। भाजपा से कांग्रेस गठबंधन काफी पीछे दिखाई पड़ रही है।

तमिलनाडु में डीएमके शुरुआती रुझानों में बढ़त हासिल करती हुए दिखाई दे रही है जबकि एआईडीएमके पीछे है। केरल में एलडीएफ गठबंधन बढ़त हासिल करता दिखाई दे रहा है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच जनसुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करते हुए रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। एक्जिट पोल (मतदान के बाद सर्वेक्षण) में 294 सदस्यीय विधानसभा के आठ चरणों में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भााजपा के बीच कड़ा मुकाबला रहने का अनुमान जताया गया है।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कोविड-19 संबंधी नए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को मतगणना शुरू हो गई। राज्य में छह अप्रैल को मतदान हुआ था। प्राधिकारियों ने बताया कि मतगणना राज्य के 75 मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे शुरू हुई और पहले डाक मत पत्रों की गणना की जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़