AMU शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव जून के पहले सप्ताह में होंगे

AMU Teachers Association
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इमराना ने बयान जारी कर कहा कि शिक्षक संघ के चुनाव किसी कारणवश नहीं हो पाए थे, जबकि पूर्व के पदाधिकारियों की टीम का कार्यकाल तीन साल पहले अप्रैल 2020 में समाप्त हो गया था पिछले दो वर्षों से शिक्षक चुनाव के मुद्दे को उठा रहे थे लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर बढ़ते दबाव के बावजूद महामारी सहित विभिन्न कारणों से चुनाव स्थगित होते रहे।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एएमयूटीए) के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव जून के पहले सप्ताह में होंगे। पिछले महीने की 16 तारीख को एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में प्रो इमराना नसीम को मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में नामित किया गया था। इमराना ने बयान जारी कर कहा कि शिक्षक संघ के चुनाव किसी कारणवश नहीं हो पाए थे, जबकि पूर्व के पदाधिकारियों की टीम का कार्यकाल तीन साल पहले अप्रैल 2020 में समाप्त हो गया था पिछले दो वर्षों से शिक्षक चुनाव के मुद्दे को उठा रहे थे लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर बढ़ते दबाव के बावजूद महामारी सहित विभिन्न कारणों से चुनाव स्थगित होते रहे।

इस बीच वरिष्ठ संकाय सदस्यों के एक समूह ने आज विश्वविद्यालय के विभिन्न शासी निकायों के चुनाव कराने की अपनी मांग को उजागर करने के लिए एक सामूहिक संपर्क अभियान शुरू किया। शिक्षकों के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि आने वाले दिनों में यदि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने एएमयू में शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की मांग नहीं मानी तो शिक्षक अपना विरोध और तेज करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़