बिहार में गंगा किनारे के 36 गांवों का विद्युतीकरण होः लालू
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पटना और सारण जिले में गंगा नदी दियारा इलाके में पड़ने वाले 36 गांवों के विकास में तेजी लाने के लिए उन्हें विद्युतीकृत किए जाने की मांग की है। लालू ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि पटना और सारण जिले के गंगा नदी दियारा इलाके में पड़ने वाले 36 गांव में से अधिकांश विद्युत से वंचित हैं जिसके कारण इन गांवों में विकास कार्य तेजी से नहीं हो पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गंगा नदी दियारा (किनारे) की जमीन काफी उपजाऊ है। यहां के किसानों को पटवन के लिये विद्युत की सुविधा मिल जाये तो फसलों का उत्पादन कई गुना बढ़ जायेगा। किसानों तथा मजदूरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जायेगी और विकास की धारा दूरस्थ क्षेत्र तक पहुंचेगी। लालू ने कहा कि दियारा क्षेत्र का भ्रमण कर उन्होंने किसान-मजदूरों की समस्याओं को सुना है तथा इस ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। राजद सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से दियारा क्षेत्र के गांवों का विद्युतीकरण करने का आग्रह किया है। लालू ने कहा कि इस संबंध में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से भी उन्होंने बात की है और उनसे अनुरोध किया है कि दियारा के गांव के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर वहां के गांवों का विद्युतीकरण कराया जाये।
अन्य न्यूज़