एलन मस्क ने जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान

 Elon Musk
अभिनय आकाश । Jan 8 2021 6:41PM

एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डाॅलर से अधिक हो गई, जो अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डाॅलर से एक बिलियन डाॅलर ज्यादा है।

टेस्ला इंक और स्पेसएख्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनसे पहले यह ताज अमेजन  इंक के मालिक जेफ बेजोस के पास थी। एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डाॅलर से अधिक हो गई, जो अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डाॅलर से एक बिलियन डाॅलर ज्यादा है। 

इसे भी पढ़ें: किस्सा उस मीटिंग का जिसके बाद लिखी गई जैक मा की तबाही की कहानी

ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर इंडेक्स में पहले स्थान पर आने के बाद इलेक्ट्ररिक कार बनाने वाली मस्ककी कंपनी टेस्ला के शेयर 4.8 प्रतिशत तक बढ़ गए। यह इंडेक्स दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची है। बेजोस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे। एलन मस्क का जन्म दक्षिक्ष अफ्रीका में हुआ। महज 17 वर्ष की उम्र में ही कनाडा आ गए। एलन के पिता के साथ ज्यादा जुड़ाव नहीं था। एलन के बारे में कहा जाता है कि वो हर सेकेंड में 67 लाख रुपये कमाते हैं। इसके बावजूद नये आइडिया उनके मन में उफान मारते रहते हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़