J&K के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, खुफिया सूचना के आधार पर हुई घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के परिवान इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली, जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी बीच आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के परिवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली, जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी बीच आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़,दो आतंकवादी ढेर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने परिवान इलाके की घेराबंदी की है। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों की मौजूदगी वाले स्थान पर पहुंचे तो गोलीबारी शुरू हो गई।
Encounter breaks out between security forces and terrorists in the Pariwan area of Kulgam district. More details awaited: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) January 12, 2022
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर
दो आतंकवादी किए थे ढेर
इससे पहले कुलनाम में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के हसनपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।
अन्य न्यूज़












