गुड़ी पड़वा के मौके पर बोले उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र में आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है

uddhav thackeray

गुड़ी पड़वा के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को समझना चाहिए कि सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।’’

मुंबई। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य के पास आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है। गुड़ी पड़वा के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ठाकरे ने कहा कि गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को समझना चाहिए कि सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उद्यमी अब अस्पताल और मास्क बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4 और मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 116 हुई 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नियोक्ताओं से अपने कामगारों का वेतन न काटने या उनकी सेवाएं न रोकने की अपील करता हूं।’’ ठाकरे ने कहा कि बाजारों में न उमड़े। आवश्यक सामान खरीदने अकेले बाजार जाएं और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़