नोडल अफसरों से बोले योगी आदित्यनाथ, लॉकडाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे

Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोडल अधिकारी लॉकडाउन की स्थिति से प्रभावित व्यक्ति का फोन जरूर उठाएं और पूरी शालीनता से बात कर समस्या के निराकरण का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने द्वारा सम्पादित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन के दौरान सभी नोडल अफसर पूरे तालमेल से काम करें और कोशिश करें कि राज्य में कोई भी व्यक्ति इस बंद के कारण भूखा न रहे। योगी ने विभिन्न प्रदेशों के लिए कोविड-19 के सम्बन्ध में नामित नोडल अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन का अर्थ है कि जो व्यक्ति जहां है, वहीं रहे, ऐसे में नोडल अधिकारी विभिन्न राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेशवासियों को इस दौरान वहीं पर रहने के लिए तैयार करें और उन्हें बताएं कि उनके खाने और रहने की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति न तो भूखा रहे और न ही सड़क पर सोए। 

इसे भी पढ़ें: हजारों की संख्या में घर जाने को बेताब मजदूर, बोले- जब तक पैसा था खा लिया, अब नहीं है तो क्या करें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नोडल अधिकारी लॉकडाउन की स्थिति से प्रभावित व्यक्ति का फोन जरूर उठाएं और पूरी शालीनता से बात कर समस्या के निराकरण का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने द्वारा सम्पादित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। ज्ञातव्य है कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों तथा उत्तर प्रदेश में रह रहे अन्य राज्यों के मूल निवासियों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग राज्यों के लिए एक वरिष्ठ आईएएस एवं एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी के रूप में 16 वरिष्ठ आईएएस एवं 16 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नामित किये गये हैं।

इसे भी देखें : Lockdown में India को क्या आईं मुश्किलें, प्रवासी श्रमिकों पर देर से क्यों जागीं सरकारें 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़