पूरा देश गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाने की तैयारी में है: मोदी

entire-nation-is-preparing-to-celebrate-the-550th-birth-anniversary-of-guru-nanak-dev
[email protected] । Oct 15 2019 5:46PM

मोदी ने अपनी रैली में कहा कि उनकी सरकार को सात दशक पहले हुई ‘राजनीतिक और रणनीतिक गलती’ को काफी हद तक सुधारने का अवसर मिला।उन्होंने कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि प्रकाशपर्व उल्लास लाएगा।’’

थानेसर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार सिख गुरु गुरु नानक देव की 550वीं जयंती विश्वभर में मनाने के लिए सभी प्रबंध कर रही है। प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के पहले यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा,‘‘पूरा देश गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाने की तैयारी में है और केन्द्र इसे विश्वभर में मनाने का इंतजाम कर रहा है।’’उन्होंने कहा,‘‘मुझे प्रसन्नता है कि करतारपुर गलियारा(परियोजना) पूरा होने वाला है।’’

मोदी ने अपनी रैली में कहा कि उनकी सरकार को सात दशक पहले हुई ‘राजनीतिक और रणनीतिक गलती’ को काफी हद तक सुधारने का अवसर मिला।उन्होंने कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि प्रकाशपर्व उल्लास लाएगा।’’ गौरतलब है कि करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा। यह गलियारा गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। मोदी ने राफेल सौदे का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘पता नहीं कांग्रेस नेताओं को क्या हो जाता हे। देशवासियों को खुशी देने वालों मुद्दों पर वे परेशान हो जाते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़