बरेली में बनेगा 100 बिस्तरों का ईएसआईसी अस्पताल, गंगवार ने किया भूमि पूजन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26, 2020 6:32PM
गंगवार ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार के अलावा जिला प्रशासन का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा जरूरतों का सपना पूरा होने जा रहा है।
नयी दिल्ली। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने रविवार को बरेली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 100 बिस्तरों के अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। बरेली गंगवार का संसदीय क्षेत्र भी है। उन्होंने अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया। गंगवार की संसद में यह आठवीं पारी है। श्रम मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने रविवार को बरेली में 100 बिस्तरों के ईएसआईसी अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया।’’
गंगवार ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार के अलावा जिला प्रशासन का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा जरूरतों का सपना पूरा होने जा रहा है। एक बयान में उन्होंने कहा कि इससे ईएसआईसी द्वारा संचालित ईएसआई योजना के बीमित लोगों की परेशानियां दूर होंगी। अभी उन्हें उच्च स्तर के इलाज के लिए एम्स, दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ता है। मंत्री ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल की सुविधाएं मामूली प्रयोग शुल्क के साथ आम लोगों को भी उपलब्ध होंगी।LEM Sh. @santoshgangwar performs Bhoomi Pujan of 100 bedded new ESIC Hospital in Bareilly, U.P. The Hospital will be constructed on a plot area of 4.67 acres. It will provide medical care services to about 2 Lakh ESI Beneficiaries of Bareilly and nearby areas. pic.twitter.com/UGuecrV0eO
— ESIC #StayHome #StaySafe (@esichq) October 25, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़