6 बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह भी नहीं करवा पाए अर्की का विकास--वीरेन्द्र कंवर

Virendra Kanwar

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों तक अर्की में राज किया व वीरभद्र जैसे नेता यहां विधायक भी रहे उसके बाद भी यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा ही रहा। प्रदेश में भाजपा की सरकार ने जो विकास किया है उसमें अब अर्की की जनता भी शामिल होना चाहती है।

अर्की । हिमाचल में हो रहे उपचुनावों में भाजपा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। पूर्व में 6 बार मुख्यमंत्री व अर्की से विधायक वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अर्की में उपचुनाव हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ही यह हॉट सीट बनी हुई है। हालांकि इन चुनावों में दोनों ही दलों में आपसी खींचतान देखने को मिल रही है मगर सरकार इस सीट को हर हाल में जीतने के भरसक प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने आज तक विकास व जन भावनाओं को दरकिनार करके सिर्फ परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया --सतपाल सिंह सती

अर्की में भाजपा प्रत्याशी रतनसिंह पाल का प्रचार कर रहे ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री वीरेन्द्र कंवर भाजपा की जीत को लेकर निश्चिंत हैं। उनका कहना है कि पिछले 4 सालों से अर्की की जनता अपने विधायक को देखने को भी तरसती रही है ऐसे में भाजपा के मौजूदा प्रत्याशी ही सरकार के समक्ष अर्की की आवाज बनकर जनता के कार्य करवाते रहे हैं। अब जब यहां उपचुनाव होने हैं तो भाजपा को सभी का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मौजूदा प्रत्याशी केवल चुनावी मेंढक की तरह नजर आते रहे हैं। पिछले 4 सालों में जनता ने संजय अवस्थी का चेहरा तक नहीं देखा।

इसे भी पढ़ें: विक्रमादित्य का आनी के विधायक को मकरझण्डू कहना दुर्भाग्यपूर्ण : कश्यप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों तक अर्की में राज किया व वीरभद्र जैसे नेता यहां विधायक भी रहे उसके बाद भी यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा ही रहा। प्रदेश में भाजपा की सरकार ने जो विकास किया है उसमें अब अर्की की जनता भी शामिल होना चाहती है।  वीरेन्द्र कंवर पिछले 15 दिनों से लगातार जनता के बीच जाकर भाजपा द्वारा किये गए कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं व रतनसिंह पाल के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़