गुजरात चुनावों में सभी मतदान केंद्रों पर VVPIAT का इस्तेमाल होगा

EVMs with VVPAT to be used in all polling booths in Gujarat elections

‘‘आगामी विधानसभा चुनावों में हम वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल करेंगे। ये मशीन सभी 50 हजार 128 मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे। हम सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाएंगे, राजनीतिक दलों और प्रेस के सदस्यों को प्रस्तुति देंगे।’’

गांधीनगर। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान सभी 50128 मतदान केंद्रों पर वोटर वेरियेफेयेबल पेपर आडिॅट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल होगा।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वाइन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि गोवा के बाद गुजरात दूसरा राज्य होगा जहां विधानसभा चुनावों में वीवीपीएटी प्रणाली का इस्तेमाल होगा।

गुजरात के मतदाता वीवीपीएटी से परिचित नहीं हैं इसलिए चुनाव आयोग वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। स्वाइन ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनावों में हम वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल करेंगे। ये मशीन सभी 50 हजार 128 मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे। हम सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाएंगे, राजनीतिक दलों और प्रेस के सदस्यों को प्रस्तुति देंगे।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में मतदाताओं के लिए हम एक वाहन में मतदान केंद्र लगाकर उनके समक्ष प्रस्तुति देंगे।’’ उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में वीवीपीएटी मशीनों की व्यवस्था करना समस्या नहीं होगी क्योंकि राज्य में काफी संख्या में मशीन आ गई है जबकि शेष खेप जल्द ही पहुंचने वाली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़