10वीं, 12वीं को छोड़कर अन्य छात्रों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेजा जाएगा

mp board

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी जबकि शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह निर्देश दिए हैं।

भोपाल। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश बोर्ड की शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा को छोड़कर शेष कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति तथा इसके मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की शनिवार देर रात को समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से की अपील, कहा- दिल्ली से न जाएं, खाने का है पूरा इंतजाम

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी जबकि शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सरकार ने संपत्ति कर, वृत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि भी 30 अप्रैल तक बढ़ाई है। कलेक्टर दिशानिर्देश की तारीख 30 मार्च के बजाय 30 अप्रैल की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़