कश्मीर में हिंसक संघर्षों के बाद अतिरिक्त बल तैनात

[email protected] । Mar 29 2017 5:56PM

कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में आज अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया। अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के मद्देनजर घाटी में जनजीवन प्रभावित हो गया है।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में आज अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आम नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के मद्देनजर घाटी में जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्थिति को देखते हुये कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने आज होने वाली परीक्षायें स्थगित कर दी हैं।

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों और उन पर पथराव कर रहे लोगों के बीच मंगलवार को हुयी झड़प में तीन आम नागरिकों की मौत हो गयी थी, जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गये थे। ये लोग पथराव करके सुरक्षा बलों के आतंकवाद विरोधी अभियान को बाधित करने का प्रयास कर रहे थे। यह अभियान बडगाम में एक आतंकी की हत्या के बाद समाप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में आज हड़ताल के कारण ज्यादातर दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और शहर के शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। उन्होंने बताया कि सरकारी वाहन भी सड़कों से नदारद रहे, जबकि शहर के कुछ इलाकों में निजी कारें, कैब और ऑटो-रिक्शा चलते दिखे।

अधिकारी ने बताया कि घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में इसी प्रकार के बंद की खबरें मिली हैं। उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा जैसे संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिये अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं। हुर्रियत धड़ों के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक और जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक ने मंगलवार को लोगों से मौत के विरोध में हड़ताल की अपील की थी। अलगाववादियों ने लोगों से शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने के लिये भी कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़