Himachal Pradesh के ऊना में फैक्टरी में आग लगी, एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक

Himachal Pradesh
प्रतिरूप फोटो
Creative common

हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक फैक्टरी में आग लगने एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना के समय फैक्टरी में मौजूद सभी 10 मजदूर बाहर निकल गए थे जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।

ऊना । हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक फैक्टरी में आग लग जाने के कारण एक करोड़ रुपये मूल्य का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना के वक्त फैक्टरी में मौजूद 10 मजदूर किसी तरह इमारत से बाहर निकलने में सफल रहें। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

पुलिस के अनुसार, रविवार रात ऊना जिले में मेहतापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अनीश प्लास्टिक एंड आयरन फैक्टरी में आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। जब तक आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया था। ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने और नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़