ट्रंप को बिना सोचे न्यौता देना सरकार की कूटनीतिक विफलता: आनंद शर्मा

नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा न्यौता अस्वीकार किए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा न्यौता दिए जाने को एक गलत राजनयिक कदम बताया है।
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, ठुकरा सकते हैं न्यौता
आनंद शर्मा ने कहा है कि यह शर्मिंदगी की बात है और बिना यह जाने कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इसे स्वीकार करेंगे या नहीं, आमंत्रण आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं था। इसे उन्होंने भारत की कूटनीतिक विफलता करार दिया है और कहा है कि सरकार को इससे बचना चाहिए था।
It is a diplomatic faux pas and an avoidable embarrassment. There was no justification to have extended the invitation without first ascertaining that US President Trump will accept it. It is a failure of Indian diplomacy, they should have avoided it: Anand Sharma, Congress pic.twitter.com/LR8CAAajFj
— ANI (@ANI) October 29, 2018
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत के न्यौते को स्वीकार न करें। पीटीआई के हवाले से बताया गया कि नयी दिल्ली को गणतंत्र दिवस पर ट्रंप की भारत आने में असमर्थता के बारे में सूचना दे दी गई है। जनवरी में ट्रंप अपने कार्यक्रमों को प्राथमिकता देंगे जिनमें उनका ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन शामिल है। यह संबोधन उसी समय के आसपास होगा जब भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा।
अन्य न्यूज़