दुर्घटना में घायल किसान नेता कुरुबुरु शांताकुमार को एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु लाया गया

हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शांताकुमार को एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु लाया जाए।
पंजाब के पटियाला में एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कर्नाटक के किसान नेता कुरुबुरू शांताकुमार को रविवार को एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु लाया गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्यालय ने यह जानकारी दी। शांताकुमार को पंजाब से उपचार के लिए बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, सिद्धरमैया ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पंजाब के पटियाला में तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में शांताकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शांताकुमार को एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु लाया जाए।
दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन की निवासी आयुक्त इमकोंगला जामिर पंजाब सरकार के मुख्य सचिव और पटियाला अस्पताल के डॉक्टरों के लगातार संपर्क में थीं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई जिसके बाद डॉक्टरों और दो सहायकों की टीम की मदद से शांताकुमार को आज बेंगलुरु लाया गया।
अन्य न्यूज़












