‘Dilli Chalo’ विरोध अभियान के 100 दिन पूरे होने पर शंभू, खनौरी सीमा पर इकट्ठा हुए किसान

 Farmers protest
creative common

किसानों की मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी भी शामिल है। प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। उस दिन उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षाबलों ने रोक दिया था।

केंद्र पर अपनी मांगों को मनवाने का दबाव डालने के लिए अपने विरोध प्रदर्शन के 100 दिन पूरे होने पर बुधवार को किसान बड़ी संख्या में शंभू और अन्य सीमा स्थलों पर एकत्र हुए।

किसानों की मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी भी शामिल है। प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। उस दिन उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षाबलों ने रोक दिया था। किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि इस मौके पर किसान शंभू, खनौर और डबावली सीमा स्थलों पर एकत्र हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़