फारूख अब्दुल्ला का सवाल, जब भाजपा धारा 370 खत्म कर सकती है फिर...

Farooq Abdullah
अंकित सिंह । Mar 8 2021 3:39PM

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज भारत सरकार का सबसे बड़ा फर्ज है कि महिला सशक्तिकरण बिल पास होना चाहिए। ये ही सबसे बड़ी चीज होगी जो हम अपनी माताओं और बहनों के लिए कर सकते हैं।

आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संसद में भी महिला सांसदों को बोलने का मौका दिया गया। इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा से बड़ा सवाल किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि आज BJP वालों के पास बहुमत है। कई सालों से पार्लियामेंट में महिला सशक्तिकरण का बिल पड़ा हुआ है। ये क्यों नहीं पास करते? जब ये कृषि बिल, धारा 370 को ख़त्म कर सकते हैं। जब हमारी बहनें चाहती हैं कि यह बिल पास हो तो ये बिल क्यों नहीं पास कर सकते हैं?

इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज भारत सरकार का सबसे बड़ा फर्ज है कि महिला सशक्तिकरण बिल पास होना चाहिए। ये ही सबसे बड़ी चीज होगी जो हम अपनी माताओं और बहनों के लिए कर सकते हैं। दूसरी ओर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 24 साल पहले हमने संसद में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की प्रस्ताव रखा था। 24 साल बाद भी हमें संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 50% कर देना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़