फारूक अब्दुल्ला ने समाज के बंटवारे के प्रति चेताया

फारूक अब्दुल्ला ने धर्म के आधार पर समाज के बंटवारे के प्रति चेताते हुए कहा कि जो लोग ‘‘अति राष्ट्रवाद’’ के नाम पर ऐसा कर रहे हैं वे वास्तव में देश की सेवा नहीं कर रहे हैं।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने धर्म के आधार पर समाज के बंटवारे के प्रति चेताते हुए कहा कि जो लोग ‘‘अति राष्ट्रवाद’’ के नाम पर ऐसा कर रहे हैं वे वास्तव में देश की सेवा नहीं कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को रविवार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘समाज को टुकड़ों में बांटना भारत के विचार और इसकी एकता के खिलाफ है। जो लोग अति राष्ट्रवाद के नाम पर ऐसा कर रहे हैं वे देश की सेवा नहीं कर रहे हैं।’’

उन्होंने देश हित के नाम पर कुछ तत्वों के ‘‘अहंकारी रवैये’’ पर चिंता जताई और कहा कि वास्तव में इससे एकता और धैर्य की भावना को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा, ‘‘समय आ गया है जब शांति और एकता के विरोधी ताकतों को पूरी तरह अलग-थलग कर दिया जाए।’’ उन्होंने धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया खासकर जम्मू-कश्मीर जैसे विविधता से पूर्ण राज्य में जिसका विगत का समय उथल पुथल भरा रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़