Accident: सड़क हादसे में पिता और बेटे ने गंवाई जान, पूरे गांव में मौत के बाद मचा कोहराम

accident
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

जानकारी के मुताबिक खूंटी से अड़की आ रही गाड़ी को खड़ी वाहन पर पीछे से चेचिस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद भी गाड़ी नहीं रूकी और दोनों को घसीटते हुए आगे 20 मीटर तक ले गई।

झारखण्ड राज्य के खूंटी तमाड़ रोड पर एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इस भयानक एक्सीडेंट में एक पूरा परिवार बर्बाद हो गया। इस एक्सिडेंट के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना खूंटी तमाड़ रोड़ के रोंगो गांव सीमा क्षेत्र पर हुई है।

ये एक्सीडेंट इतना अधिक भीषण था कि इस एक्सीडेंट की चपेट में आने से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्सीडेंट में अड़की सेरेंगहातु के पिता और पुत्र की मौत हो गई है। इस बेहद दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा पड़ा है। वहीं गुस्साएं ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दी। जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट होने और दोनों पिता-पुत्र की की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर बैरियर लगा दिए और रास्ता रोककर जाम लगाया।

ग्रामीणों ने इस दौरान मांग की कि ये पहला मौका नहीं है जब भारी वाहन की चपेट में आने से ग्रामीणों की जान गई है। ग्रामीण को भारी वाहन ऐसे ही मारते रहे है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही खूंटी जिले के सयको थाना क्षेत्र के रोंगो सीमा क्षेत्र तजना नदी ढीपा के पास चेचिस गाड़ी ने धक्कार दिया था, जिसके बाद एक दोनों पिता और पुत्र की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक खूंटी से अड़की आ रही गाड़ी को खड़ी वाहन पर पीछे से चेचिस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद भी गाड़ी नहीं रूकी और दोनों को घसीटते हुए आगे 20 मीटर तक ले गई। चेचिस द्वारा टक्कर लगने से पैसेंजर फोर्स वाहन पलट गया। वहीं इस घटना में चालक और उसके पिता की मौत हो गई। इस दौरान घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति भाग गया।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोग गंभीर तौर पर घायल हुए है। उन्हें गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कहा गया है कि जिस पिता और पुत्र की इस घटना में मौत हुई है उन्होंने हाल ही में सेकेंड हैंड फोर्ड क्रूजर को खरीदा था ताकि परिवार की आमदनी हो सके। वहीं एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़