‘बिटकॉइन घोटाले’ की जांच के लिए क्या अमेरिका की एफबीआई आई है: कांग्रेस

congress

कांग्रेस ने पिछले साल कर्नाटक की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने इस घोटाले को छुपाने का प्रयास किया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कथित “बिटकॉइन घोटाले” की परतें अंततः खुल रही हैं।

नयी दिल्ली|  कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को पूछा कि भारत में कथित “बिटकॉइन घोटाले” की जांच करने के लिए क्या अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) एजेंसी आई है।

कांग्रेस ने पिछले साल कर्नाटक की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने इस घोटाले को छुपाने का प्रयास किया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कथित “बिटकॉइन घोटाले” की परतें अंततः खुल रही हैं।

उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) और मुख्यमंत्री (बसवराज) बोम्मई को जवाब देना चाहिए कि क्या भारत के सबसे बड़े बिटकॉइन घोटाले को कर्नाटक भाजपा द्वारा छुपाये जाने की पड़ताल के लिए अमेरिका की एफबीआई आई है? अगर ऐसा है तो इसका ब्योरा जारी किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़