Karnataka के सुलिया में माओवादियों के सक्रिय होने की आशंका, नक्सल रोधी बल तलाशी अभियान में जुटा

Indian Army
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में महिला देखी गई थी उनसे जुड़े ऐनेकिडु और कूजिमाले एस्टेट में गहन खोज के बाद यह पता चला कि वह महिला राजस्थान से थी और काम की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी।

मंगलुरु के निकट सुलिया नगर के कुजीमलाई वन क्षेत्र में माओवादियों के एक बार फिर सक्रिय होने की सूचनाओं और अनजान लोगों के देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गये हैं और नक्सल विरोधी बल (एएनएफ) के जवानों को क्षेत्र में सघन तलाशी का निर्देश दिया गया है।

इतना ही नहीं एएनएफ की एक टुकड़ी को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है। कूजीमलाई गांव में कुछ बाहरी महिलाओं को देखे जाने की सूचना पुलिस को बार-बार मिल रही थी।

सूत्रों के अनुसार रबड़ बागान के एक कर्मचारी ने दावा किया कि उसने वन क्षेत्र में एक महिला को देखा था, जो वहां से नहीं थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में महिला देखी गई थी उनसे जुड़े ऐनेकिडु और कूजिमाले एस्टेट में गहन खोज के बाद यह पता चला कि वह महिला राजस्थान से थी और काम की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी। उन्होंने बताया कि अफवाहों के कारण बृहस्पतिवार को एएनएफ ने विशेष तलाशी अभियान चलाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़