Delhi में झपटमारी की वारदात नाकाम करने के प्रयास के दौरान महिला कांस्टेबल घायल

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

अधिकारी ने कहा, “आरोपी की पहचान हयात (40) के रूप में हुई और उसके पास से हैंडबैग बरामद कर लिया गया, जिसमें मोबाइल फोन और दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र था।”

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजन पुरा इलाके में झपटमारी की एक वारदात को नाकाम करने की कोशिश करते समय कुछ मीटर तक घिसटते रहने के कारण महिला पुलिस कांस्टेबल घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना 16 मार्च को यमुना विहार रोड पर शाम करीब चार बजे हुई जब रितिका (23) गीता कलोनी में स्थित अपने घर जा रही थीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने रितिका को धक्का देकर उनका बैग छीना और फरार होने का प्रयास किया, तभी उन्होंने उसके स्कूटर को पकड़ लिया और कुछ मीटर तक घिसटती चली गईं। ”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रितिका ने शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों की मदद से आरोपी पकड़ लिया गया। अधिकारी ने कहा, “आरोपी की पहचान हयात (40) के रूप में हुई और उसके पास से हैंडबैग बरामद कर लिया गया, जिसमें मोबाइल फोन और दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र था।” अधिकारी ने कहा कि रितिका खतरे से बाहर हैं और मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़