Navi Mumbai में जबरन वसूली के आरोप में महिला वकील गिरफ्तार

extortion
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

वाशी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को उसने वाशी के एक कैफे में होटल व्यवसायी से 12 लाख रुपये लिए, जहां नवी मुंबई अपराध इकाई के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में पुलिस ने एक होटल व्यवसायी को उसके प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की धमकी देकर उससे 12 लाख रुपयेकथित तौर पर लेने के आरोप में 27 वर्षीय एक महिला वकील को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 43 वर्षीय व्यक्ति को चेतावनी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह वाशी में उसके होटल के खिलाफ स्थानीय नागरिक निकाय में दर्ज शिकायत वापस नहीं लेगी।

वाशी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को उसने वाशी के एक कैफे में होटल व्यवसायी से 12 लाख रुपये लिए, जहां नवी मुंबई अपराध इकाई के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नेरुल इलाके की रहने वाली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका आधार कार्ड, बार काउंसिल आईडी और विजिटिंग कार्ड भी जब्त कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़