बलिया में भाजपा नेता की अंतरंग तस्‍वीर पोस्‍ट करने के आरोप में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

social media
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार चौहान की फोटो आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बलिया जिले की रेवती थाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की अंतरंग तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार चौहान की फोटो आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

चौहान की तहरीर पर शुक्रवार को शैलेश कुमार पांडेय नामक युवक के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। रेवती थाने के प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि चौहान ने तहरीर में कहा है कि उनके गांव में रहने वाले पांडेय ने दो दिन पहले फेसबुक पर उनकी अंतरंग फोटो पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़