ठाणे में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Fire

उल्हासनगर नगर निगम के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख बालासाहेब नेटके ने बताया कि परिसर में काफी छपाई सामग्री रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। उल्हासनगर नगर निगम के पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे प्रेस बाजार इलाके में एक इमारत के भूतल पर प्रिंटिंगकम्पनी में आग लग गई, जो बाद में ऊपर की ओर फैल गई। उल्हासनगर नगर निगम के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख बालासाहेब नेटके ने बताया कि परिसर में काफी छपाई सामग्री रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। 

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बॉल पेन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत 

बता दें कि उल्हासनगर नगर निगम के पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कल्याण और अंबरनाथ नागरिक निकायों से दमकल की दो-दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया था। नेटके ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़