दिल्ली के ITO पर स्थित इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की इमारत में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर

Fire
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें आईटीओ पर ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स’ की इमारत में एक ‘मीटर बोर्ड’ में आग लगने की जानकारी मिली थी।

नयी दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ पर एक इमारत में शुक्रवार सुबह आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें आईटीओ पर ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स’ की इमारत में एक ‘मीटर बोर्ड’ में आग लगने की जानकारी मिली थी। 

इसे भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगने से हुई मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख 

दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने का काम जारी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़