प्रधानमंत्री कार्यालय में आग लगी, कोई हताहत नहीं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 17, 2017 1:39PM
प्रधानमंत्री कार्यालय में सोमवार को देर रात आग लग गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों ने करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में सोमवार को देर रात आग लग गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों ने करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें तीन बजकर 35 मिनट पर पीएमओ में आग लगने की सूचना मिली थी और दमकलकर्मियों ने तीन बजकर 55 मिनट पर आग को बुझा दिया। आग में चार एयर कंडीशनर जल गए। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़