भिवंडी में आग लगने से आठ झोपड़ियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2020 2:54PM
दमकल अधिकारी राजेश पवार ने बताया कि आग में कम से कम आठ झोंपड़ियां जल गईं, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। सतर्कता बरतते हुए दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और करीब दो घंटे में आग को बुझा दिया गया।
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार को एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से कम से कम आठ झोपड़ियों जल गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। भिवंडी निज़ामपुर नगर निगम (बीएनसीएमसी) के मुख्य दमकल अधिकारी राजेश पवार ने कहा, तड़के तीन बजे के आसपास फातिमा नगर की झुग्गी बस्ती में आग लग गई। पहले यह आग एक टिन के छप्पर में लगी और जल्द ही आस-पास के कुछ झोंपड़ियों में फैल गई।
इसे भी पढ़ें: बिना लक्षण वाले यात्रियों के आगमन पर नहीं किया जाएगा कोरोना टेस्ट: महाराष्ट्र सरकार
उन्होंने बताया कि आग में कम से कम आठ झोंपड़ियां जल गईं, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। सतर्कता बरतते हुए दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और करीब दो घंटे में आग को बुझा दिया गया। पवार ने कहा कि आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़