भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Fire breaks out in BJP Delhi unit office
ANI

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शाम 4.25 बजे फोन के जरिये पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्य दिल्ली में स्थित कार्यालय में बृहस्पतिवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शाम 4.25 बजे फोन के जरिये पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। 

चंद मिनटों के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया। भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा कि विद्युत मीटर बॉक्स में शॉट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई। डीएफएस के अधिकारी ने कहा, हमने आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचना दे दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़