मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में दुकानों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। मुंबई पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित क्रॉफर्ड मार्केट शहर के सबसे प्रसिद्ध और भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक है।

दक्षिण मुंबई के लोकप्रिय क्रॉफर्ड मार्केट में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात कुछ दुकानों में आग लग गयी। महानगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एल टी रोड स्थित बाजार में देर रात दो बजकर 13 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बाजार में कुछ दुकानों तक फैल गयी और सुबह चार बजे तक उस पर काबू पा लिया गया। महानगर पालिका के एक अधिकारी ने कहा कि आग से बिजली के तार, एक एसी यूनिट, एक टीवी सेट, पंखे, एक सीसीटीवी कैमरा, लकड़ी का फर्नीचर और पालतू पशुओं का भोजन और प्लास्टिक शीट क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। मुंबई पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित क्रॉफर्ड मार्केट शहर के सबसे प्रसिद्ध और भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़