गुरुग्राम के निजी स्कूल के स्टोर रूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Fire breaks out in private school
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 37सी स्थित ई-टेक्नो नारायणा स्कूल में सुबह करीब पौने नौ बजे आग लगी। उसने बताया कि आग स्टोर रूम में लगी और वहां रखी स्कूली वर्दी के कारण आग उप-प्रधानाचार्य कार्यालय तक फैल गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, हमें सुबह आठ बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली और चार वाहनों को मौके पर भेजा गया।

गुरुग्राम। गुरुग्राम स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार सुबह आग लग गई, लेकिन घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 37सी स्थित ई-टेक्नो नारायणा स्कूल में सुबह करीब पौने नौ बजे आग लगी। उसने बताया कि आग स्टोर रूम में लगी और वहां रखी स्कूली वर्दी के कारण आग उप-प्रधानाचार्य कार्यालय तक फैल गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, हमें सुबह आठ बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली और चार वाहनों को मौके पर भेजा गया। स्कूल में कोई विद्यार्थी या कर्मचारी मौजूद नहीं था और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर के पटाखा कारखाने में विस्फोट, तीन मजदूर झुलसे

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश का पालन करते हुए स्कूल ने अष्टमी पूजा के अवसर पर विद्यालय खुलने का वक्त बदल दिया गया था जिस वजह से स्कूल में बच्चे और कर्मचारी नहीं थे। पुलिस ने कहा कि आग में करीब 500 जोड़ी स्कूली वर्दी, तीन कंप्यूटर और दो एयर कंडीशनर के साथ-साथ कुछ फर्नीचर आदि जल गए। घटना के वक्त मौके पर मौजूद स्कूल के एक कर्मचारी ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के इलेक्ट्रीशियन ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन यह अन्य कक्षों तक फैल गई। उसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़