मुंबई में एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 15 लोगों को सांस लेने में दिक्कत

fire-in-a-multi-storey-building-in-mumbai-15-people-have-trouble-breathing
[email protected] । Jun 21 2019 3:40PM

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष में सुबह तीन बजकर 33 मिनट पर दी गई। दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और 25 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।’’

मुंबई। मुंबई में शुक्रवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से वहां रहने वाले 15 लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय वडाला (पूर्व) के राम नगर में 21 मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लग गई थी।

इसे भी पढ़ें: कालिंदी कुंज स्टेशन के पास लगी भीषण आग, रोकी गई मेट्रो सेवाएं

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष में सुबह तीन बजकर 33 मिनट पर दी गई। दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और 25 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने से नौ महिलाओं सहित 15 लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। सभी को इलाज के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

केईएम अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ)डॉ. श्रीकांत ने बताया किसभीकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इसे भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़