Short Circuit से लगी घर में आग, व्यक्ति और पालतू कुत्ते की मौत, Punjab के कपूरथला की घटना

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 13 2024 6:45PM
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है, इसमें परिवार की तीन महिलाएं झुलस गई। घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था और उनके पड़ोसी ने शोर मचाया।
कपूरथला। पंजाब के कपूरथला में एक घर में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है, इसमें परिवार की तीन महिलाएं झुलस गई। घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था और उनके पड़ोसी ने शोर मचाया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बीरा के रूप में हुई है जबकि रोशनी और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि बीरा रोशनी का दामाद था। इस घटना में परिवार का पालतू कुत्ता भी मर गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












