पाक पर पहले गोली नहीं चलाएंगे पर उकसाये जाने पर गोलियां भी नहीं गिनेंगे: राजनाथ

first-bullet-will-not-be-shot-on-pak-but-bullets-will-not-count-even-if-provoked-rajnath
[email protected] । Oct 17 2018 8:50AM

गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान देश में आतंकवादी भेजने से बाज नहीं आ रहा है लेकिन भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘‘तेजी से कार्रवाई’’ कर रहा है।

अमरावती। पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकवादियों को भेजकर भारत को अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों से पहले गोली नहीं चलाने लेकिन उकसाये जाने पर गोलियां की संख्या गिने बिना जवाबी कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्होंने सैन्य बलों को दिये निर्देश में कहा, ‘‘ यह (पाकिस्तान) हमारा पड़ोसी है, इसलिए पहले गोली मत चलाइए। लेकिन अगर उस तरफ से एक भी गोली आती है तो (जवाबी कार्रवाई में) गोलियां मत गिनिए।’’

गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान देश में आतंकवादी भेजने से बाज नहीं आ रहा है लेकिन भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘‘तेजी से कार्रवाई’’ कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजकर हमें अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन मैं अपनी सेना के जवानों, सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की तारीफ करना चाहूंगा। तीनों आपसी समन्वय से काम कर रहे हैं और रोजाना आतंकवादियों को मार गिराने में जुटे हैं और इसमें सफल हो रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़