जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला पाया गया

corona virus

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जम्मू। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि मरीज स्थानीय है या कहीं से यात्रा कर के आया था।

इसे भी पढ़ें: टीकाकरण पर बोलीं ममता बनर्जी, कहा- केंद्र कोवैक्सीन की वैश्विक स्वीकार्यता सुनिश्चित करे

शर्मा ने बताया कि संक्रमण का उक्त मामला रियासी जिले के कटरा में सामने आया है। उन्होंने कहा, “हम लगातार नमूनों को (जीनोम) सीक्वेंसिंग के लिए (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, दिल्ली) भेज रहे हैं। हमारे देश के कुछ हिस्सों में वायरस का नया स्वरूप डेल्टा प्लस पाया गया है और ऐसा ही एक मामला कटरा में सामने आया है।” कटरा में वैष्णो देवी जाने वाले यात्री रुकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़