UP में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आए, कुल संख्या हुई 55

corona virus

इनमें से तीन लखनऊ में जबकि अलीगढ़, वाराणसी, मेरठ, इटावा और गोरखपुर में एक-एक लैब है। नौवीं लैब बहुत जल्द झांसी में बनायी जा रही है। अभी तक कुल 2196 नमूने लिये गये हैं। इनमें से 1993 नेगेटिव आये हैं और 148 अभी जांच की प्रक्रिया में हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के कुल पांच नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी है। राज्य में अभी तक 75 में से 13 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इन 55 मरीजों में से 14 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। बाकी 41 का अभी इलाज चल रहा है। किसी की भी स्थिति गम्भीर नहीं है। प्रदेश के 75 में से 62 जिलों में कोविड-19 संक्रमण का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिये आठ लैब काम कर रही हैं। इनमें से तीन लखनऊ में जबकि अलीगढ़, वाराणसी, मेरठ, इटावा और गोरखपुर में एक-एक लैब है। नौवीं लैब बहुत जल्द झांसी में बनायी जा रही है। अभी तक कुल 2196 नमूने लिये गये हैं। इनमें से 1993 नेगेटिव आये हैं और 148 अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिये 5000 से ज्यादा पृथक बेड उपलब्धहैं। इन्हें सार्वजनिक क्षेत्र की मदद से 15 हजार तक करने की योजना है। निजी अस्पतालों से भी अधिकांश जिलों में बात हो चुकी है। बहुत से अस्पतालों की ओर से यह पेशकश भी आई है कि जरूरत पड़ने पर वे खुद को पूरी तरह से कोविड अस्पताल में तब्दील कर देंगे। उन्होंने बताया कि हम पूरे प्रदेश में इलाज के लिये त्रिस्तरीय व्यवस्था बना रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बीमारी पर भारी भूख, दिल्ली में भोजन के लिए हजारों कतारबद्ध

सबसे निचले स्तर पर जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं, वहां से एक या दो केन्द्रों के सारे मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित करके उन्हें पूरी तरह से कोविड अस्पताल बना दिया गया है। इन अस्पतालों में तैनात किए जाने वाले स्टाफ का प्रशिक्षण कार्य जारी है। प्रसाद ने बताया कि जिसे भी किसी प्रकार की समस्या या संक्रमण के लक्षण महसूस हों, वो सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 18001805145 पर भी चौबीसों घंटे बात करके सलाह और चिकित्सा सुविधाएं हासिल कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़