अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 के पांच नए मामले आए

covid-19
ANI

अंडमान ए‍वं निकोबार द्वीप समूह में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस केंद्र-शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10,119 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान ए‍वं निकोबार द्वीप समूह में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस केंद्र-शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10,119 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि द्वीप समूह में इस समय कोविड-19 के 33 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मुंबई आकर बात करें बागी विधायक', संजय राउत बोले- शरद पवार के सामने 10 विधायकों से हुई बात

अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सात और मरीजों ने संक्रमण को मात दी, जिससे अंडमान एवं निकोबार में कोरोना वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,957 हो गई। उन्होंने बताया कि द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 129 पर स्थिर है। अधिकारी के अनुसार, केंद्र-शासित प्रदेश में एक दिन पहले कोविड-19 के छह नए मामले दर्ज किए गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़