अफगानिस्तान से हर दिन भारतीयों को निकाला जा रहा सुरक्षित, सिंधिया बोले- काबुल का एयर स्पेस हो गया बंद

Jyotiraditya Scindia

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि हाल में अफगानिस्तान में जो स्थिति हुई उसमें भी हमारे मंत्रालय ने रोज फ्लाइट उड़ाकर काबुल से हमारे सभी नागरिकों को वापिस लाने का कार्य किया।

नयी दिल्ली। हमारे मुल्क भारत ने कभी भी अपनों को अकेला नहीं छोड़ा है। चाहे बात सीरिया की हो, ईराक की हो, यमन की हो या फिर बात अफगानिस्तान की। भारत सरकार ने हमेशा अपने लोगों को प्राथमिकता दी है। हाल के दिनों में अफगानिस्तान के हालात से पूरा विश्व वाकिफ है। ऐसे में भारत की मौजूदा मोदी सरकार ने शानदार काम करते हुए वहां से अपनों को निकालने में जुटी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान के आतंक से सिहर गए अफगानी, हाजी मुल्ला अचकजई की आंख में पट्टी बांधकर गोलियों से किया छलनी 

इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि हाल में अफगानिस्तान में जो स्थिति हुई उसमें भी हमारे मंत्रालय ने रोज फ्लाइट उड़ाकर काबुल से हमारे सभी नागरिकों को वापिस लाने का कार्य किया। रविवार तक हमारी फ्लाइट चल रही थी। उसके बाद काबुल का एयर स्पेस बंद हो गया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एयर स्पेस बंद होने के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हमारे हर नागरिक की ज़िम्मेदारी हमारी होगी। भारतीय वायु सेना का विमान हम काबुल ले गए और हर दिन वहां से 130-150 नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान में स्थिति पर की चर्चा, समन्वय जारी रखने पर राजी 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद से अफगानी लोग भी अपना मुल्क छोड़ने के लिए विवश हो गए हैं। जबकि तालिबान का कहना है कि वह पहले के मुकाबले नरम रुख अपनाएगी लेकिन ट्विटर पर जो वीडियो दिखाई देते हैं, उनकी वजह से भरोसा कर पाना मुमकिन नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़