Gujarat में उड़न दस्तों ने लगभग छह करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त किया

liquor
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा 16 मार्च को की थी और मतगणना चार जून को होगी। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर एक ही चरण में सात मई को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा तैनात किए गए उड़नदस्तों ने गुजरात में पांच दिन में शराब समेत 5.92 करोड़ रुपये मूल्य का सामान और वाहन जब्त किए हैं।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल-मई चुनावों के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 16 से 20 मार्च के बीच ये जब्ती की गई।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इन दस्तों ने 5.92 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं को जब्त किया है, जिनमें 1.35 करोड़ रुपये मूल्य की 39,584 लीटर शराब, 2.28 करोड़ रुपये मूल्य के 3.41 किलोग्राम सोना और चांदी, मोटर वाहन, मोटरसाइकिल और 2.27 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा 16 मार्च को की थी और मतगणना चार जून को होगी। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर एक ही चरण में सात मई को मतदान होगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित ऑनलाइन शिकायतें प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई मोबाइल एप्लिकेशन पर 16 से 20 मार्च तक कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। विज्ञप्ति के अनुसार निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी शिकायतों का तुरंत समाधान किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़