चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर उड़नदस्तों की पैनी नजर

D C Mandi

उपायुक्त ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धनराशि या अन्य किसी प्रकार की रिश्वत प्राप्त करता है या रिश्वत देता है, जो किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार में प्रभाव डालती हो, उसे एक साल के कारावास या जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है ।उन्होंने बताया कि रिश्वत लेने और देने वाले दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक टीम गठित की गई है।

मंडी  । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर नजर रखने के लिए उड़न दस्ते व स्थाई निगरानी टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें अवहेलना करने वालों पर पैनी नजर रखेंगी

 

इसे भी पढ़ें: जाइका इंडिया ने हिमाचल प्रदेश जाइका वानिकी परियोजना की सराहना की

 

 उपायुक्त ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धनराशि या अन्य किसी प्रकार की रिश्वत प्राप्त करता है या रिश्वत देता है, जो किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार में प्रभाव डालती हो, उसे एक साल के कारावास या जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है ।उन्होंने बताया कि रिश्वत लेने और देने वाले दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक टीम गठित की गई है। उन्होंने लोगों को निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत के लेनदेन से बचने को कहा है।

 

इसे भी पढ़ें: मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए 30 अक्तूबर को डाले जाएंगे वोट, पौने 13 लाख लोग चुनेंगे मंडी का सांसद

 

उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी को 50 हजार रुपये से अधिक की धनराशि साथ लेकर चलना हो तो उससे संबंधित दस्तावेज अपने साथ जरूर रखें । उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति रिश्वत के लेनदेन से जुड़ी सूचना जिला स्तरीय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में स्थापित टोल फ्री दूरभाष नम्बर 1950 पर तुरन्त दें। यह दूरभाष नंबर चौबीसों घंटे क्रियाशील है।उन्होंने मंडी जिला के सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे आदर्श आचार संहिता के दौरान बिना परमिट के किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए अपने वाहन न प्रयोग करें।

 

उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत वाहनों पर बिना अनुमति के पोस्टर, लाउड स्पीकर तथा अन्य सामग्री का प्रयोग करना दंडनीय अपराध है । उन्होंने सभी वाहन मालिकों से आह्वान किया कि वे किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए सक्षम अधिकारी से परमिट को प्राप्त कर इस कार्य के लिए अपने वाहन का प्रयोग करें ।

 

मंडी संसदीय क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

 

मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा के साथ ही संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने उपचुनावों से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को संबंधित अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को आचार संहिता की अनुपालन तय बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें, चुनाव आयोग द्वारा जारी उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार मंडी लोकसभा सीट के लिए 30 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और 2 नवंबर को मतगणना होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़