फ्लाईओवर मामला: निर्माण कंपनी के अधिकारी गिरफ्तार

पिछले सप्ताह ध्वस्त हो गये विवेकानंद फ्लाईओवर का निर्माण कर रही हैदराबाद स्थित कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोलकाता। पिछले सप्ताह ध्वस्त हो गये विवेकानंद फ्लाईओवर का निर्माण कर रही हैदराबाद स्थित कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गयी थी और 89 अन्य घायल हो गये थे। इसके साथ ही इस सिलसिले में गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार में पूछताछ के बाद मंगलवार रात आईवीआरसीएल के परियोजना निगरानी प्रकोष्ठ के सहायक उपाध्यक्ष और पूर्वी क्षेत्र के प्रबंधक रंजीत भट्टाचार्यजी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। 31 मार्च को हुये हादसे के बाद बीमार हो गये भट्टाचार्यजी को मंगलवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिसके बाद उन्हें तत्काल लालबाजार लाया गया था। भट्टाचार्यजी की गिरफ्तारी के साथ ही भादंसं की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) और अन्य के तहत आईवीआरसीएल के नौ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

अब तक, आईवीआरसीएल के अभियान निदेशक गोपाल कृष्णमूर्ति, परियोजना निगरानी प्रकोष्ठ (पीएमसी) के उप महाप्रबंधक एसके रत्नम, सहायक महाप्रबंधक मल्लिकार्जुन राव, सहायक प्रबंधक देबज्योति मजुमदार, निर्माण प्रबंधक प्रदीप कुमार साहा, परियोजना प्रबंधक तनमय सिल और वरिष्ठ इंजीनियर श्यामल मन्ना और बिद्युत मन्ना को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘भट्टाचार्यजी रत्नम को रिपोर्ट करते थे..ऐसे में हमें उनकी भी तलाश थी।’’ दक्षिण कोलकाता में आईवीआरसीएल के कार्यालय में एक तलाशी की जाएगी जहां से भट्टाचार्यजी काम करते थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़