सड़क से लेकर आसमान तक कोहरे ने रोकी प्लेन और गाड़ियों की रफ्तार, भीषण ठंड की चपेट में उत्तर भारत

winter
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 16 2024 10:43AM

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली के पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सुबह विजिबिलिटी मात्र 500 मीटर दर्ज हुई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 30 उड़ानो में देरी हो रही है। धनी गोरी को देखते हुए 17 उड़ानों को रद्द किया गया है।

पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। शीतर लहर और कोहरे के कारण लोग घर में रहने को मजबूत हो गए है। कोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। 16 जनवरी को कोहरे के कारण दिल्ली एयर पोर्ट पर 30 फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है। वहीं कोहरे के कारण कुल 17 फ्लाइट को रद्द किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली के पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सुबह विजिबिलिटी मात्र 500 मीटर दर्ज हुई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 30 उड़ानो में देरी हो रही है। घने कोहरे को देखते हुए 17 उड़ानों को रद्द किया गया है।

सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य हवाई अड्डों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी ना के बराबर रही है। मौसम विभाग की मानें तो वाराणसी एय़रपोर्ट पर 0 मीटर, आगरा एयरपोर्ट पर 0 मीटर, ग्वालियर एयरपोर्ट पर 0 मीटर, जम्मू एयरपोर्ट पर 0 मीटर, पठानकोट एयरपोर्ट पर 0मीटर, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 0 मीटर, गया एयरपोर्ट पर 20 मीटर, प्रयागराज एयरपोर्ट पर 50 मीटर, तेजपुर एयरपोर्ट पर 50 मीटर, अगरतला एयरपोर्ट पर 100 मीटर, विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर 100 मीटर और बागडोगरा एयरपोर्ट पर 100 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज हुई है।

नोएडा में घने कोहरे और प्रदूषण ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलें

वहीं नोएडा में 16 जनवरी को सुबह घना कोहरा आसमान में छाया रहा है। वहीं वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है जिस कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर रात और सुबह के समय दृश्यता कमोबेश शून्य रहेगी। वहीं, दिन के समय भी पारा गिरने की वजह से ठंड बनी रहेगी।

ऐसे में लोगों को अपने बचाव के लिए भी सतर्क किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा और ठंड की स्थिति बनी रहेगी। तापमान दिन के समय सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा। वहीं, रात के समय भी पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है। घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी ठंडा दिन रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़